Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 6 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:-रामनवमी के शुभ अवसर पर चाकुलिया प्रखंड के सिंदराखाल नाला और कुचाकानाली गांव के चेकडैम का विधायक समीर मोहंतो ने शिलान्यास किया....

 बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जल संसाधन विभागीय मद से स्वीकृत चाकुलिया प्रखंड के माटीयाबांधी पंचायत के धानगौरी गांव के सिंदराखाल नाला और मालकुंडी पंचायत के कुचाकानाली गांव के चेकडैम निर्माण कार्य का रामनवमी के शुभ अवसर पर विधायक समीर कुमार मोहंती ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। यह परियोजना जल संचयन और सिंचाई के लिए महत्वपूर्ण कदम है, जो क्षेत्र के किसानों को सशक्त बनाने के साथ-साथ जल संकट के समाधान में सहायक सिद्ध होगी। विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि इस कार्य से क्षेत्र में जल स्तर बढ़ेगा और किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा मिलेगी। मौके पर विधायक के साथ झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण हांसदा,सचिव बलराम महतो, कोषाध्यक्ष राजा बारीक,उपाध्यक्ष शिवानंद नायक,गोपन परिहारी,मिथुन कर,सहदेव गोप,कुंवर सोरेन,समीर बर्मन,सोमनाथ महतो, निताई नाथ,मुखिया मंजुला मुर्मू,पवन गिरी, भरत गोप,मुखिया जादू हेंब्रम,दो पंचायत कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें