Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:- प्लस टू उच्च विद्यालय पारुलिया में जेएसएलपीएस की बीआर पीएचडी संधा राणी मंगल ग्राम संगठन महिलाओं की बदलाव

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक 


 बरसोल : बाहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय पारुलिया में सोमवार को जेएसएलपीएस की बीआर पीएचडी संधा राणी मंगल ने मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह की उपस्थिति में स्वयं सहायता समूह की ग्राम संगठन महिलाओं के साथ बदलाव मंच का गठन किया. कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. बताया गया कि ग्रामीणों को उनका उचित हक और अधिकार दिलाने के लिए विभिन्न प्रकार की जन उपयोगी व जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं में भागीदारी दिलाना है. साथ ही समाज को सुधार करने की दिशा में पहल करना है. राशन कार्ड, जाब कार्ड, आवास योजना, पेंशन योजना, बीमा योजना, शौचालय निर्माण, गर्भवती माता का टीकाकरण, कुपोषित बच्चों को सलाह देना, बच्चों को स्कूल भेजना, जुआ, नशा पान को हटाना, मानव तस्करी से बचाना, डायन को प्रथा का अंत करना, कोरोना वायरस से बचाव को कोविडरोधी टीकाकरण के लिए जागरूकता करना, प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण सहित अन्य सामाजिक कार्यों में ग्रामीणों का हर संभव सहयोग किया जाएगा. मौके पर पंचायत सचिव विकास रुहीदास,सक्रिय महिला सह वार्ड सदस्य सपना साहू,अचिंत पाल,सुमति खाटुआ,सबिता कुमारी, लक्मी प्रिया मैति,उत्तम दत्त आदि उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें