Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 16 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:-नूतनडीही में आंगनबाड़ी निर्माण के लिए जमीन चिन्हित की गई....

बहरागोड़ा संवाददाता:-महेश्वर बिशाल, देबाशीष नायक


 बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गुहियापाल पंचायत अंतर्गत नूतनडीही गांव में कुछ सालों से गांव में आंगनबाड़ी चारपाई के घर में चल रहा था . बारिश के दिन में घर की अंदर में पानी टपकता था. बच्चों को पढ़ने के लिए मुश्किल होती थी.मुद्दे को नजर रखते हुए ग्रामीण ने अंचल अधिकारी राजा राम मुंडा को आगनबाड़ी एक ज्ञापन सौंपे थे.वही नूतनडीही गांव में बुधवार अंचल अधिकारी राजा राम मुंडा के नेतृत्व में आंगनबाड़ी के लिए जमीन चिन्हित की गई. जमीन चिन्हित करने के लिए सतीश सिन्हा,कर्मचारी ओरांव व आमीन की उपस्थिति में चिन्हित किया गया.गांव में खुशी के लहर देखने मिल रही है.ग्रामीणों ने माननीय विधायक जी को बहुत-बहुत आभार प्रकट किया. मौके पर झामुमो पंचायत सचिव कान्हु चरण बेरा,उपाध्यक्ष रबिन महाकुड़ आदि लोगों उपस्थित रहे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें