
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
बहरागोड़ा:-बासंती पूजा को लेकर शुक्रवार को बरसोल के बरासाती में बाजे-गाजे व वैदिक मंत्रोचारण के बीच कलश स्थापना की गयी. बासंती दुर्गापूजा शुरू हो गया. कलश स्थापित करने के बाद सप्तमी की पूजा अर्चना की गयी. बताया गया की पूजा मंडप में तीन से लेकर छह अप्रैल तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है. ने बताया कि 42 साल से बरासती मां बासंती मंदिर में बासंती देवी की पूजा हो रही है. शुक्रवार को सप्तमी पूजा हुई.पांच अप्रैल को अष्टमी पूजा पर देवी की नवपत्रिका प्रवेश, स्थापन होगी. इसी दिन देवी का दोला में आगमन होगा. फिर संधि पूजा और रात को संधि पूजा का समापन होगा. छह अप्रैल को नवमी पूजा और कुमारी पूजा होगी. नवमी के दिन ही मंदिर से रामनवमी का अखाड़ा जुलूस गाजे बाजे से निकाला जायेगा. नवमी के दिन हजारों भक्तों में महाभोग का वितरण होगा.


0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें