बहरागोड़ा:-आयुष्मान आरोग्य मंदिर शशन गम्हरिया परिसर में शुक्रवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. जहां दर्जनों लोगों ने बढ़ चढ़कर अपना नेत्र जांच कराया. पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टर श्यामसुंदर जाना ने बताया कि पूर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जहां मुफ्त में लोगों का नेत्र जांच किया गया. बताया की शिविर में निःशुल्क रूप से रोगियों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया. शिविर में चिकित्सक डॉ ने शुगर, ब्लडप्रेशर, हार्ट की जांच के अलावे सामान्य रोग से ग्रसित लोगों के उपचार में जुटे रहे. जांच के बाद सभी मरीजों को ठंड के मौसम में ब्लडप्रेशर व शुगर को कैसे नियंत्रित रखा जाय तथा उनका खान पान कैसा हो इसको लेकर उचित परामर्श दिया गया. श्याम सुंदर जाना ने बताया कि शिविर में करीब 50 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श दिया गया. मौके पर जैसना प्रधान ,संजूक्ता नायक,कबिता प्रधान, , मनरामा रथ,अंजलि कुमारी ,को ऑर्डिनेटर-संजीब रथ आदि मौजूद थे.


शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
Home »
बहरागोड़ा
» बहरागोड़ा:-आयुष्मान आरोग्य मंदिर शशन गम्हरिया परिसर में शुक्रवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया...
बहरागोड़ा:-आयुष्मान आरोग्य मंदिर शशन गम्हरिया परिसर में शुक्रवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया...
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें