Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 29 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:-ना विधायक के पत्र का परवाह न वरीय अधिकारी के आदेश का भय,बेपरवाह हुए प्रखंड कार्यालय- कलन महतो...

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


बहरागोड़ा. विगत दिनांक 28 जनवरी को लोधासुली के समीप चाकुलिया माटिहाना मुख्य सड़क पर मटिहाना पंचायत के कलावाड़िया निवासी संतोसी मुण्डा नामक महिला चाकुलिया से बहरागोड़ा की ओर आने के क्रम में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. मृतका के पति बिरसा मुंडा का सीधा आरोप है कि अवैध बालू लदा ट्रैक्टर द्वारा उनके पत्नी को जोरदार धक्का मारने से अस्पताल पोंहुचने के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई थी. लेकिन सरकारी तंत्र की ओर से पीड़ित को सहयोग नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि दो महीने लगातार 30 किलोमीटर दूर चाकुलिया थाने का चक्कर लगाया फिर भी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट न ही थाने द्वारा और न ही अस्पताल द्वारा मुहैया कराया गया। अंत में जेएलकेएम नेता कलन महतो के हस्तक्षेप के बाद पोस्ट मार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई. मृतका के पति बिरसा मुंडा ने कहा कि लगातार तीन महीने तक कभी अंचल कार्यालय बहरागोड़ा तो कभी चाकुलिया स्थित लोधासुली पंचायत कार्यालय तो कभी पिएचसि चाकुलिया का चक्कर लगाया फिर भी पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बना . थक हार कर उपायुक्त को आवेदन दिया.उपायुक्त ने पिड़ित के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए विडियो चाकुलिया को आदेश दिया,एक महीने बीत गए पर आदेश धरातल पर अमल नहीं हुआ.यानि कि वरीय अधिकारी के आदेश का कोई असर ही नहीं हुआ. जेएलकेएम नेता कलन महतो ने मुख्य सचिव को पत्र के माध्यम से कराया अवगत.जहां वंचित एवं शोषित वर्ग के लिए जेएलकेएम के नेता कलन महतो इतना सक्रियता के साथ परिवार को संकट से बाहर लाने की कोशिश की एवं असहाय परिवार का सहारा बन सबसे पहले परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की,साथ ही वास्तुस्थिति से मुख्य सचिव को अवगत कराया और आश्रितों के लिए सम्मान जनक मुआवजा की मांग की.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें