Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

शिक्षक नियुक्ति से पहले सरकार जेटेट की परीक्षा लें - गजेन्द्र नाथ चौहान

झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जब बीते साल 2024 के जुलाई महीने में जैक ने आवेदन मांगा तो लगा कि आठ साल बाद राज्य में टेट परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है. 
जैक ने भी उत्साहित होकर 23 जुलाई से 26 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन लिए जिसमें करीब 3.50 लाख छात्रों ने भागीदारी निभाई.
इन सबके बीच शिक्षा विभाग ने जेटेट के सिलेबस में बदलाव होने का हवाला देते हुए परीक्षा आयोजित करने पर रोक लगा दी।
सरकार ने संशोधित सिलेबस जारी किया जिसमें कक्षा एक से पांच की शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थी के लिए इंटर पास होना अनिवार्य है. कक्षा एक से पांच में गणित की भी परीक्षा होती है. कक्षा एक से पांच में सिलेबस इंटर स्तरीय होने के कारण गणित में 11वीं व 12वीं के सिलेबस से गणित के प्रश्न पूछे जायेंगे. अब कला व वाणिज्य से इंटर पढ़नेवाले अभ्यर्थियों का कहना है कि वे इंटर स्तरीय गणित के सवालों का जवाब कैसे दे पायेंगे. 
इंटर स्तरीय गणित की पढ़ाई उन्होंने नहीं की है. इंटर कला के विद्यार्थी कैलकुलस के सवाल कैसे हल कर सकेंगे? इस तरह की विसंगतियों को दूर कर , सरकार को जल्द से जल्द संशोधित कर नए सिलेबस जारी करना चाहिए और परीक्षा लेने की तैयारी करना चाहिए।गुरुकुल के निदेशक गजेन्द्र नाथ चौहान ने कहा कि झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थी परीक्षा तिथि में हो रही देरी से परेशान हैं. कई अभ्यर्थी इसके लिए लगातार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अपनी चिंता जता रहे हैं. उनका कहना है कि बार-बार नियमों में बदलाव के कारण उनकी तैयारी प्रभावित हो रही है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें