बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक,महेश्वर बिशाल
बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत के मधुपुर गांव में गार्डवाल निर्माण कार्य का शनिवार की शाम विधायक समीर कुमार मोहंती एवं सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने दोनों अतिथियों का पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार जोरदार स्वागत किया.शियालबिंधा में हरिमंडप का शिलान्यासइसी दिन मुटूरखाम पंचायत अंतर्गत शियालबिंधा गांव में विधायक निधि से स्वीकृत हरिमंडप निर्माण कार्य का भी विधिवत शिलान्यास किया गया. यह हरिमंडप ग्रामीणों के सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों के लिए समर्पित होगा.शिलान्यास समारोह में शामिल हुए झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,सचिव गुरुचरण मंडी,तपन ओझा,पूर्व प्रमुख शास्त्री हेंब्रम,दीपक बारीक,जय बेरा,ग्राम प्रधान सुनील मंडी,पंचायत अध्यक्ष सुनील हेंब्रम,शीतल हेंब्रम, बबलू पांडा,कानू बेरा, सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि,चंदन सीट गांव के ग्रामीणों उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें