बरसोल : हाथियों के उत्पात से एक बार फिर से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. हाथियों के झुंड ने भादुआ गांव में कई किसानों की करीब 5 एकड़ में लगी पकी हुई गरमा धान को नष्ट कर दी. किसानों निशिथ महतो,निमाई महतो,नित्य रंजन महतो,कैलाश महतो,गुरदास मुर्मू
बय मुर्मू आदि ने बताया कि मध्यरात्रि में पहले से ही तांडव कर रहे हाथियों के झुंड गरमा धान के फसलों से लहलहा रहे खेतों में घुसकर भरपेट फसलों को खाने के बाद पैरों से रौंद दिया. हाथियों ने इनदिनों ददकुण्डी, लुगाहारा, बाकड़ा तथा भादुआ गांव में लगातार विचरण कर रहा है. वे फसलो को चट कर जा रहे हैं. किसानों ने बताया कि उन्होंने इस बार कम बारिश होने के बाद अपनी मेहनत के बदौलत रबी फसल उगायी थी, लेकिन ऐन मौके पर हाथियों ने रबी फसल भी बर्बाद कर दी है. फसल पकने में अब कुछ ही दिन बाकी था, ऐसे समय में उन लोगों की फसल नष्ट होने से उनके समक्ष मुसीबत खड़ी हो गयी है.


0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें