Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 14 अप्रैल 2025

खरसावां:-खरसावां थाना परिसर में अग्रिम रक्षक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विशेष भर्ती अभियान के तहत सुरक्षाजवान, सुरक्षा सुपरवाइजर, ड्राइवर, हाउसकीपिंग, गण मैन की भर्ती...

खरसावा संवाददाता
खरसावां थाना परिसर में अग्रिम रक्षक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विशेष भर्ती अभियान के तहत सुरक्षाजवान, सुरक्षा सुपरवाइजर, ड्राइवर, हाउसकीपिंग, गण मैन की भर्ती शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में विभिन्न गांव से पहुंचे युवकों को दस्तावेज सत्यापन शारीरिक जांच लिया गया जिसमें 22 सुरक्षा जवान, पांच सुरक्षा सुपरवाइजर, पांच ड्राइवर कुल 32 को मिला नियुक्ति पत्र आगामी 22 अप्रैल को रांची में मेडिकल जांच के लिए बुलाया गया है। इसके बाद एक माह का प्रशिक्षण रांची में होगा और प्रशिक्षण उपरांत 60 वर्ष तक की नौकरी पूरे झारखंड के हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज, बैंक, शोरूम, एटीएम आदि स्थानों में तैनाती होगी। इसकी जानकारी भर्ती अधिकारी संतोष कुमार सिंह और सहायक विजय मुंडा ने देते हुए बताया कि आगामी 15 अप्रैल को दल भंगा ओपी में, 16 अप्रैल को गम्हरिया थाना में, 17 अप्रैल को आदित्यपुर थाना में, 18 अप्रैल को राजनगर थाना में तथा 19 अप्रैल को सरायकेला थाना परिसर में सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक भर्ती होगा।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें