राजनगर प्रखंड के ग्राम बुरुडीह के विष्टु मुखी एवं अशोक मुखी के घर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भक्ति भाव एवं आस्था के साथ मां मंगला ओषा की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई। कार्यक्रम के तहत महिलाओं ने निर्जला उपवास व्रत रखते गाजे बजे के साथ कलश लेकर तालाब गए , वहां से पूजा अर्चना कर पवित्र जल लेकर कलश यात्रा निकाली गई |
कलश यात्रा के आगमन के दौरान जगह-जगह माता की पारंपरिक शंख ध्वनि व हुड़हड़ी के साथ स्वागत करते हुए पूजा की गयी। सभी महिलाएं कलश लेकर झुमते हुई पूजा स्थल पर पहुंचे, वहां पर पुजारी ने मंत्रोच्चारण के बीच मां मंगला कलश स्थापित की गई। इस अवसर पर मां मंगला का अह्वान करते हुए विधि विधान से पूजा की गई। सभी श्रद्धालु पूजा अर्चना किये। पूजा अर्चना के दौरान नये फल आम , फूल , गेदु , चाहर , सालफूल मां मंगला देवी को चढ़ाए। मन्नत उतारने के लिए श्रद्धालु ने केला , नारियल , लड्डू चढ़ाये एवं मुर्गा का बली भी दिया गया। महिलाएं मां मंगला देवी से अपने परिवार व गांव के सुख समृद्धि एवं रोग निवारण के लिए मन्नत मांगी।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें