Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 5 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:-विधायक जी ने कहा हमारा सरकार ने महिलाओं सम्मान दे रहे हैं

संवाददाता:-देबाशीष नायक

चाकुलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शनिवार को विधायक समीर कुमार मोहंती ने सेविकाओं के बीच मोबाइल का वितरण किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप लोग समाज का उत्कृष्ट कार्य करते हैं.मोबाइल का सही कार्यों में उपयोग करें. राज्य सरकार हर वर्ग के महिलाओं को सशक्त बनाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आप लोगों को सरकार की विजन को समझने की जरूरत है. आप लोगों को अंत्य आधुनिक जीवन के साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं. राज्य सरकार आप लोगों के हाथों मोबाइल देकर सम्मानित करने का काम कर रहे हैं. इस अवसर पर बीडीओ आरती मुंडा,प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ नवीन पूर्ति आदि ने भी अपने विचार रखे.मोबाइल वितरण किया गया. इसके पूर्व सेविकाओं ने विधायक का भव्य स्वागत किया.मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण हांसदा,नगर अध्यक्ष मो गुलाब,प्रखंड सचिव बलराम महतो,कोषाध्यक्ष राजा बारीक, साहेबराम मंडी,गौतम दास ,भित्ति सुंदन महतो,मुखिया राधा नाथ मुर्मू,मिथुन कर,मुखिया जादू हेंब्रम,उज्ज्वल महतो,हरिशंकर महतो,सुनील हेंब्रम,मनोज महतो,रशीद खान,जयदेव दास,समीर बर्मन आदि समेत पर्यवेक्षिका एवं सेविकाएं उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें