गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
Home »
न्यू दिल्ली
» न्यू दिल्ली:-कांग्रेस का देशभर में विरोध प्रदर्शन...
न्यू दिल्ली:-कांग्रेस का देशभर में विरोध प्रदर्शन...
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को देशभर में ED दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ED द्वारा कांग्रेस नेता सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने को लेकर किया गया। दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पहली चार्जशीट दायर कर दी है। इसमें कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। यह केस भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की 2012 में की गई शिकायत पर आधारित है, जिसमें AJL की संपत्तियों के गलत अधिग्रहण और यंग इंडिया के जरिये फंड ट्रांसफर का आरोप है। मामले में ED ने अबतक 661 करोड़ की संपत्तियों को जब्त किया है। अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होगी। इससे पहले मंगलवार को ही प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से ED ने गुरुग्राम के शिकोहपुर लैंड डील केस में पूछताछ की। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल बोले, “मोदी और शाह विपक्ष को डराने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोकतंत्र के खिलाफ है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें