आदित्यपुर बस्ती इमली चौक स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में आज षष्ठी दिवस पर कलश व मां की मूर्ति स्थापित हुई |इस अवसर पर कमेटी के सदस्य गण एवं स्थानीय लोग रहे मौजूद |
अन्नपूर्णा देवी की पूजा १९४५ ईस्वी से मंदिर प्रांगण में होते हुए आ रही है, यह बहुत हीं पारंपरिक विधि विधान से की जाती है |
इस साल विशेष आकर्षण का केंद्र होगा मां की सप्तमी पूजा के दिन झांकी एवं जागरण का कार्यक्रम.
पूजा को सहयोग देने में कमिटी के अध्यक्ष अजय नंदी , उपाध्यक्ष संजय सत्पथी, सचिव उत्तम पॉल , कोषाध्यक्ष बिस्वजीत पॉल, सहकोषाध्य समीर नंदी, कैशियर राधाकांत नंदी, गौतम पॉल, महावीर पॉल,संजय नंदी ऋषिकेश नंदी। विजय वेज
सभी का बढ़ चढ कर सहयोग दे रहे है|
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें