झारसुगुड़ा जिले में शुक्रवार को एक बड़ा एनकाउंटर हुआ, जिसमें नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित दो आरोपियों, शेख आसिफ और अभिषेक बारिक को पुलिस ने मार गिराया। यह मुठभेड़ बेलपहाड़ रोड पर हुई।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म का गंभीर मामला दर्ज था और वे लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस जब उन्हें पकड़ने गई, तो उन्होंने पुलिसकर्मियों की बंदूक छीनने की कोशिश की और फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों को मार गिराया।
आईजी हिमांशु लाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह एनकाउंटर आत्मरक्षा में किया गया और पूरी घटना की जांच की जा रही है। क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें