बरसोल : पारुलिया पंचायत भवन में सभी आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका, सहायिकाओं एवं पोषण सखियों की ओर से पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुखिया सुपर्णा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.बताया गया कि गर्भाधान से लेकर बच्चे के दूसरे जन्मदिन तक बच्चों के शारीरिक विकास और मस्तिष्क के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण होते हैं. इन एक हजार दिनों के दौरान एक बच्चे का शरीर और दिमाग अविश्वसनीय गति से बढ़ता है. जो उसके भविष्य के सीखने, प्रतिरक्षा और समग्र स्वास्थ्य की नींव रखता है. पूरे वक्त में अच्छा पोषण, प्यार, देखभाल और शुरुआती सीखने के अनुभव, उन्हें एक स्वस्थ और खुशहाल व्यक्ति बनने में मदद कर सकते हैं. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह, सेविका जोसना दास, मीरा दे, कमला मुण्डा,पुष्पा दे,रेबती नायक,सुनीता सिंह, शर्मिष्ठा दास, झरना दास,सहायिका लूलू सिंह,अलका दास आदि उपस्थित थे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें