Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:-जलापूर्ति योजना द्वारा डीप बेरिंग विधायक समीर महंती जी ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

 जिला अनाबद्ध निधि के तहत मानुषमुड़िया गांव में ग्रामीण जलापूर्ति योजना द्वारा डीप बेरिंग कार्य का माननीय विधायक समीर महंती जी ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया.इस डिप बेरिंग निर्माण होने से टोला के लोगों पानी के लिए निजात मिलेगी.पानी को लेकर इधर उधर दौड़ना बंद होगी.बताया गया की उक्त जगह पर 1 लाख लीटर जलमिनार पिछले कई वर्षों से खराब स्थिति में पड़ा हुआ है. वही जलमिनर के नीचे मोटर बैठने से दोबारा जलापूर्ति शुरू हो सकेगी. इसके लिए ग्रामीणों ने विधायक को तहे दिल से शुक्रिया किया. कहां की विधायक समीर महंती के पहल पर यहां पर मोटर लगाया जा रहा है.मौके उपस्थित पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,सासंद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि,जिला परिषद सदस्य फूलमनी मुर्मू,विधान चंद मंडी,सुरेन्द्र नाथ हांसदा,पंकज भोल,मिथुन कर,कुंवर घटवारी,बबलू गिरी, पीकू दास, तारक घटवारी,नंदलाल गिरी,बिनांद पातर,बापी बंद,पीएचडी के जेई मनोज कुमार,प्रतिमा सतुआ, आदि उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें