बुधवार, 2 अप्रैल 2025
Home »
बहरागोड़ा
» बहरागोड़ा:-तेज आंधी तूफान बारिश के विशाल ताल का पेड़ गिरा जिसे राहगीरों का जाने आने में.........
बहरागोड़ा:-तेज आंधी तूफान बारिश के विशाल ताल का पेड़ गिरा जिसे राहगीरों का जाने आने में.........
बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बनकटा पंचायत अंतर्गत कौमी गांव में कोईमी हाई स्कूल चारदिवारी के बाहर बाहर में विशाल ताल का पेड़ बारिश और आंधी तूफान के चलते गिर गया. उक्त पेड़ गिरने से बिजली तार के समेत सर्गीय जगदीश कर नामक व्यक्ति का का घर में गिरा.उसके बाद बहरागोड़ा से बनाबूढ़ा जोड़ने वाली बायपास सड़क दोनों साइट जाम हो गया.उक्त घटना के बाद आनन फानन में लोगों की भीड़ जुट गई.मौके पर लाइनमैन पहुंचकर बिजली काम कीया.गांव के लोग जेसीबी बुलाकर जेसीबी से पेड़ को हटाया गया.घटना ने पर्यावरण संतुलन और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर किया है. लोगों ने पुराने और कमजोर पेड़ों की पहचान कर उन्हें समय रहते सुरक्षित रूप से हटाने की पहल करने पर जोर दिया, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें