माननीय विधायक श्री समीर कुमार मोहंती ने 13 अप्रैल 2025 को बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत पंचायत सोनाहातु के ग्राम चौडाईडुवा में जल संसाधन विभागीय मद से स्वीकृत कमल बांध के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। इस परियोजना से स्थानीय किसानों को सिंचाई सुविधा में सुधार होगा, जिससे कृषि उत्पादन बढ़ाने में सहायता मिलेगी। विधायक श्री समीर कुमार मोहंती ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है, और इस परियोजना से क्षेत्र के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
मौके पर उपस्थित झामुमो नगर अध्यक्ष मो गुलाब,सचिव सुजीत दास,सांसद प्रतिनिधि पार्थों महतो,मुखिया मोहन सोरेन,राम बास्के,मनोरंजन महतो,मिथुन कर,गुहीराम हेंब्रम,देवाशीष दास,पिंटू प्रामाणिक,जयदेव दास,गणेश दत्त,बापी पोलाई,लोकनाथ मोहंती,झांटू भोल आदि उपस्थित रहे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें