जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सरायकेला विधानसभा में कैंडल मार्च निकाल कर पीडित परिवार के प्रति संतावना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया मौके पर सरायकेला विधानसभा अध्यक्ष रुईदास चाकी, जिला युवा कांग्रेस को-ऑर्डिनेटर रमेश बालमुचू युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तुराम बांकिरा, बिलटू चटर्जी, इंटर नगर महासचिव, रोहित घोष, साधु तियू, गोलू समाड युवा कांग्रेस के साथीगण उपस्थित रहे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें