Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 2 अप्रैल 2025

हमारी संस्कृति परिवेश खानपान और हृदय श्री जगन्नाथ महाप्रभु की धरती उड़ीसा में बसा हुआ है - मनोज कुमार चौधरी

सरायकेला: उत्कल दिवस के सुअवसर पर पाठागार स्थित उत्कलमणि पं गोपबंधु दास जी की प्रतिमा पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी नगर के प्रबुद्ध जनों, ओड़िशा प्रेमियों एवं सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकारों ने दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर नमन किया। 
इस अवसर पर एक दुसरे लड्डू खिलाकर बधाई देते हुए ओड़िया भाषा और संस्कृत को शिक्षा, कला एवं विभिन्न माध्यमों द्वारा सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
उक्त अवसर पर नगर पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि कहने को केवल हम लोग नाम मात्र झारखंड में है लेकिन हमारा परिवेश रहन-सहन संस्कृति और हृदय श्री जगन्नाथ की महान धरती ओड़िशा में बसा हुआ है यह दिन ओड़िशा की गौरवशाली संस्कृति के लिए उपयुक्त श्रद्धांजलि है। हमें हमारे ओड़िशा के इतिहास, साहित्य और संगीत पर गर्व है। ओड़िशा ने कला, संस्कृति, अध्यात्म एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
उक्त अवसर पर आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला माहंती कोल्हू महापात्र चन्द्र कर परशुराम कवि मनोरंजन साहू दुखराम साहू मनबोध मिश्रा राकेश कवि काशीनाथ कर अविनाश कवि चित्रा पटनायक राजा पटनायक देवराज सांडगी असीत कर अनिल सड़ंगी तरुण भोल निवारण महतो देवराज दास गोपाल पटनायक सानू बाबू मिश्रा गजेंद्र मोहंती काली प्रसन्न सांडगी एवं काफी संख्या मे ओड़िया प्रेमी एवं सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकारों उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें