सरायकेला खरसावां संवाददाता:-सुशील कुमार
सरायकेला : नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने आतंकियों द्वारा पहलगाम क्रूर हमले में 28 पर्यटकों की गोली मारकर नृशंस हत्या करने की कड़ी निंदा की उन्होंने कहा कि यह हमला पूर्व नियोजित था और इसमें सीधे तौर पर पाकिस्तान की संलिप्तता की बू आ रही है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह एक बहुत ही दुखद घटना है, क्या हिंदू होना गुनाह है जिस तरह से हमलावरों ने पीड़ितों को निशाना बनाने और मारने से पहले उनसे उनका धर्म पूछा। यह हमारे देश के लिए पुलवामा 2.0 जैसा क्षण है।
पहलगाम आतंकी हमले पर जान गवाने वाले पर्यटकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि और कब तक हम लोग कैंडल मार्च और संवेदना जताते रहेंगे इस प्रकार एक अंतराल में आतंकियों के कायराना हमले द्वारा अपने लोगों को जान गवाते हुए नहीं देख सकते अब निर्दोषों की हत्या स्वीकार नहीं अब वक्त आ गया है सरकार आतंकियों के आकाओं को इजराइल की तरह मुंह तोड़ जवाब दे आज पूरा देश आकोर्षित है अब देशवासियों को जात-पात और राजनीति से ऊपर उठकर आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ एक साथ मिलकर देश के सैनिकों के साथ मिलकर लड़ना पड़ेगा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें