बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ड़मजुड़ी पंचायत अंतर्गत मालबाधी हाट चाला चौक मे रामनवमी का झंडा जुलूस सोमवार को निकाला गया. अखाड़े के लोग गाजे बाजे के साथ जुलूस में शामिल हुए. सभी भगवा झंडा लेकर बजरंगबली का जय जय कार से गूंज रहा था.लाठी व तलवार का खेल दिखाया. मालबाधी चौक स्थित हनुमान मंदिर ध्वज व शस्त्र की पूजा हुई. मालबाधी चौक से-मालबाधी के बाबा सर्वेश्वर शिव मंदिर,तालिया के बाबा भूतेश्वर मंदिर उसके बाद कोठीग्राम के मां सिंदूर गौरी मंदिर,साकरा के हरी मंडप होते हुए इटामुडा के मां ग्राम देवी मंदिर गामारिया के अन्नपूर्णा माता मंदिर अंत में शासन के बाबा अम्बेसौर मंदिर होते हुए पुणे संकट मोचन हनुमान मंदिर में मालबाधी में झंडा को थामा.
सभी भगवा झंडा लेकर और बजरंगबली का जय जय कार लगाते हुए चल रहे थे.जगह-जगह पर विभिन्न समितियों के द्वारा भक्तों के लिए सरवत लाडू की व्यवस्था की गई जिसे श्रद्धालु राहत का अनुभव कर सके.जुलूस के साथ चल रहे थे बिजली विभाग की ओर से दो प्रहार से बिजली काट दी गई थी.इस पूरे आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन की सतर्क तैनाती रही.जुलुस शांतिपूण तरीके से संपन्न हुआ. संपन्न होने के बाद संकट मोचन सेवा समिति हॉट चाली चौक मालबाधी मे प्रसाद वितरण किया गया.
संकट मोचन सेवा समिति हॉट चाली चौक मालबाधी के अध्यक्ष शाह संजोग:- कल्याण सामल ने कहे
संकट मोचन सेवा समिति जो है 2005 में उसका निर्माण परम पूज्य जगतगुरु शंक्राराचार्य जी 2004 में हमारे गांव मालबाधी में बाबा सर्वेश्वर शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा प्राप्त हुआ हनुमान जी की कृपा हुआ 2005 में अयोध्या से जो मिट्टी आया है उसी से मंदिर निर्माण हुआ. 2005 से संकट मोचन सेवा समिति हर साल 5 दिन का रामनवमी का महान उत्सव के नाम पर कार्यक्रम होता है जिसमें जो हमारा हिंदू परंपराओं की जो विधि विधान है उसके अनुरूप पूजा पाठ होता है भंडारा चलता है और हमारे आसपास के जो गांव है
मालबाँधी का बाबा सर्वेश्वर शिव मंदिर
से तालिया के बाबा भूतेश्वर मंदिर उसके बाद कोठी ग्राम के मां सिंदूर गौरी मंदिर साकरा के हरी मंडप होते हुए एटामुंडा के मां ग्राम देवी मंदिर गामारिया के अन्नपूर्णा माता जी का मंदिर और अंत में शासन के बाबा अम्बेसौर मंदिर होते हुए पुणे संकट मोचन हनुमान मंदिर में मालबाधी में झंडा को थामा जाता है.और उसका जो कार्यक्रम को समाप्त किया जाता है. कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए
अध्यक्ष शाह संजोग:- कल्याण सामल
मार्गदर्शन:- आशुतोष मिश्रा
उपाध्यक्ष:- मून दुबे
कषाध्यक्ष:-संज़ीब पात्र, रोहन नायक
सचिव:- आनंन्द सेनापति
पुजारी:-उत्तम सामल
संकट मोचन सेवा समिति हॉटचाली चौक मालबाँधी के सभी सदस्य.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें