बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
बहरागोड़ा:-बुड़ामरा से चाकुलिया तक नई रेलवे लाइन निर्माण के लिए मृदा परीक्षण, भूमिगत जल स्तर और समुद्र तल से ऊंचाई का परीक्षण कार्य अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. यह कार्य तान्या ड्रीम इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट सर्विसेज़ कंपनी द्वारा किया जा रहा है. कंपनी के साइट इंचार्ज दिलीप कुमार ने बताया कि परीक्षण कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. यदि सभी प्रक्रियाएं सुचारू रूप से संपन्न होती हैं, तो जल्द ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और रेलवे लाइन बिछाने का कार्य आरंभ होगा.क्षेत्रीय विकास को मिलेगा बढ़ावायह परियोजना न केवल बहरागोड़ा और चाकुलिया क्षेत्र के लिए, बल्कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के सीमावर्ती इलाकों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें