रांची सहित पूरे झारखंड में निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार ने इस पर नियंत्रण के लिए आदेश जारी किए हैं, लेकिन इनका पालन नहीं हो पा रहा है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन सरकारी दिशा-निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक परेशानियां बढ़ रही हैं।
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के अंतर्गत कार्मेल स्कूल लोवाड़ीह में मनमानी फीस वृद्धि, अन्य शुल्कों की वसूली, और स्कूल ड्रेस व पठन सामग्री की खरीदारी में बाध्यता के खिलाफ अभिभावकों ने सुबह स्कूल का घेराव किया। गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
देवेंद्रनाथ महतो पहुंचे स्कूल
DC ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
राज्य में निजी स्कूलों की मनमानी पर सरकार का आदेश बेअसर
देवेंद्रनाथ महतो पहुंचे स्कूल
आंदोलन की सूचना मिलते ही झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेता और पूर्व रांची लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्रनाथ महतो प्रदर्शन का समर्थन देने स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रबंधन के साथ उनकी घंटों तक तीखी बहस चली। इस दौरान श्री महतो ने कहा कि निजी स्कूल विभिन्न नामों से अनियमित शुल्क वसूल रहे हैं, जिससे राज्य में शिक्षा बेलगाम और महंगी होती जा रही है। उन्होंने मांग की कि एक बार नामांकन फीस के बाद ट्यूशन फीस के अतिरिक्त कोई अन्य शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए।
DC ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नामकुम थाना प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। इस दौरान देवेंद्रनाथ महतो और थाना प्रभारी के बीच DC रांची, मंजूनाथ भजनत्री से टेलीफोनिक वार्ता हुई। DC ने स्कूलों को चिन्हित कर त्वरित और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
झारखंड में शिक्षकों की कमी पर सख्त हुआ हाई कोर्ट
राज्य में निजी स्कूलों की मनमानी पर सरकार का आदेश बेअसर
रांची सहित पूरे झारखंड में निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार ने इस पर नियंत्रण के लिए आदेश जारी किए हैं, लेकिन इनका पालन नहीं हो पा रहा है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन सरकारी दिशा-निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक परेशानियां बढ़ रही हैं.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें