बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
बहरागोड़ा-: रामनवमी पर्व पर आयोजित होने वाली जुलूस के दौरान इलाके में शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने के ख्याल से बरसोल पुलिस प्रशासन ने थाना क्षेत्र सभी संवेदनशील जगहों पर लगातार फ्लैग मार्च कर रही है.बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार, सहायक सिकंदर यादव के नेतृत्व में पुलिस बरसोल थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर बाजार के अलावा सभी संवेदनशील गांवों में शनिवार को फ्लैग मार्च किया. इस दौरान थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मिलजुल कर रामनवमी पर्व मनाने तथा शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी जुलूस निकालने की अपील की.
साथ ही पुलिस ने फ्लैग मार्च से असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश भी दिया, कि जुलूस के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.चंदन कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों की पहचान कर निरोधात्मक कारवाई पहले ही की जा चुकी है. साथ ही, पुलिस का संवेदनशील जगहों पर विशेष नजर है, ताकि जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जा सके.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें