बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की कड़ी में माननीय विधायक श्री समीर कुमार मोहन्ती ने विधायक निधि योजना के तहत बहरागोड़ा प्रखण्ड के पंचायत पुरानापानी अंतर्गत कुडीशोल गाँव में जय सिंह के आवास से प्रारंभ होने वाले पथ निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों में अत्यंत हर्ष एवं उत्साह का माहौल देखने को मिला। विधायक श्री मोहन्ती ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और भविष्य में भी जनहित में ऐसे कार्यों को जारी रखने का भरोसा दिलाया।
मौके पर उपस्थित झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा सचिव गुरुचरण मंडी,सनातन सोरेन,मिथुन कर,ग्राम प्रधान राम पद टुडू, शिमाल हांसदा, सोमाई हांसदा,जय सिंह हांसदा,गुरुचरण हांसदा,अर्जुन हांसदा, सालकू हांसदा, निमाई टुडू,राम टुडू,गंध टुडू,महिलाओं आदि उपस्थित थे।



शनिवार, 26 अप्रैल 2025
Home »
बहरागोड़ा
» बहरागोड़ा:-विधायक निधि योजना के तहत पथ निर्माण कार्य विधिवत शिलान्यास एवं उद्घाटन.....
बहरागोड़ा:-विधायक निधि योजना के तहत पथ निर्माण कार्य विधिवत शिलान्यास एवं उद्घाटन.....
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें