सोमवार, 14 अप्रैल 2025
Home »
बहरागोड़ा
» *सावधान ! दो हिस्सों में बंट रही है भारत की जमीन , कभी भी आ सकता है विनाशकारी भूकंप, सामने आई चिंताजनक जानकारी.....*
*सावधान ! दो हिस्सों में बंट रही है भारत की जमीन , कभी भी आ सकता है विनाशकारी भूकंप, सामने आई चिंताजनक जानकारी.....*
नयी दिल्ली : भारत की भूमि दो भागों में बंट रही है और इसलिए यहां कभी भी विनाशकारी भूकंप आ सकता है। अमेरिकन जियोफिजिकल यूनियन में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, भारतीय प्लेट दो भागों में विभाजित हो रही है और इससे देश का पूरा भूगोल बदलने और इसे नया आकार देने की संभावना है।
भारतीय प्लेट विघटन की एक नई प्रक्रिया मेंइस अध्ययन के मुताबिक, भारतीय प्लेट लगभग 60 मिलियन वर्षों से यूरेशियन प्लेट से टकरा रही है। भारतीय प्लेट विघटन की एक नई प्रक्रिया से गुजर रही है। इस प्रक्रिया में भारतीय प्लेट का सघन भाग पृथ्वी के कोर में समाहित हो रहा है। इसलिए प्लेट अंदर से टूट रही है। विघटन की ये प्रक्रिया प्लेट की स्थिरता को प्रभावित कर रही है। इसलिए इस क्षेत्र में भूकंप का खतरा बढ़ गया है।
विघटन प्रक्रिया से इस क्षेत्र पर दबाव बहुत अधिक बढ़ सकता है। इसलिए बार-बार तीव्र भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, इस प्रक्रिया से तिब्बती पठार पर दरारें पड़ सकती हैं।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें