सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह में शनिवार शाम दो समुदाय के बीच जमकर मारपीट और हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस- प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमडी के झिमड़ी गांव में एक दूसरे समुदाय के युवक ने स्थानीय युवती को साथ लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं युवती के परिजन आक्रोशित हो गए और कुछ दुकानों में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम दिया। माहौल बिगड़ने पर दोनों समुदाय के बीच मारपीट हुआ झड़प की घटना घटित हुई। नीमड़ीह थाना पुलिस द्वारा मामला शांत करने का प्रयास किया गया। लेकिन उग्र ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद सरायकेला पुलिस अधीक्षक समेत वरीय पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप एवं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाने के बाद स्थिति को काबू में किया गया है। फिलहाल मामले पर किसी भी वरीय अधिकारी ने बोलने से इनकार किया है। हालांकि पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें