मुंबई : फिल्म अभिनेता सलमान खान की कार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सोमवार को मुम्बई पुलिस अलर्ट हो गयी और उनके बांद्रा स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। साथ ही, सलमान और उनके परिवार की सुरक्षा का जायजा भी पुलिस ने लिया है।
पुलिस के अनुसार फिल्म अभिनेता सलमान खान को मुम्बई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप पर उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी में दावा किया गया है कि वे अभिनेता के घर में घुस कर मारेंगे और उनकी कार को बम से उड़ा देंगे। इस धमकी की शिकायत मुम्बई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज कर ली है और धमकी देनेवाले की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस धमकी भरे मैसेज के मिलने के बाद मुम्बई पुलिस ने तत्काल बांद्रा स्थित सलमान खान के निवास गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सुरक्षा की समीक्षा की और सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही, सलमान खान को और उनके परिवार के सदस्यों को पुलिस सुरक्षा के दायरे में रहने के निर्देश दिये गये हैं।
पिछले साल बिश्नोई गैंग से जुड़े शूटरों ने सलमान के घर पर गोलियां चलायी थीं, जिसके बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी। पिछले दो सालों में यह पांचवीं बार है जब अभिनेता को जान से मारने की धमकी मिली है। सलमान खान के पिता सलीम खान को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इतना ही नहीं, पिछले साल, मुम्बई पुलिस ने अभिनेता की पनवेल स्थित उनके फार्महाउस में हत्या की साजिश का भी पर्दाफाश किया था। लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के शूटर कथित तौर पर अभिनेता का पीछा कर रहे थे और फार्महाउस पर पहुंचने पर उन्हें मारने की योजना बना रहे थे। फिलहाल, पुलिस धमकी देनेवाले का कॉल ट्रेस कर रही है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें