Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ने कार्यक्रम का आयोजन

झारखंड, 22 अप्रैल 2025: नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी, पोखारी के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट द्वारा "वर्ल्ड अर्थ डे" के मौके पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना था।
प्रोग्राम में पोस्टर प्रेजेंटेशन रखा गया, जिसमें छात्रों ने विश्व, प्रकृति और पृथ्वी से जुड़े विषयों पर पोस्टर प्रस्तुत किए। इसके अलावा एक शॉर्ट वीडियो क्लिप भी प्रेजेंट की गई, जो वर्ल्ड अर्थ डे के संदर्भ में थी।
स्पीच सेशन के दौरान यूनिवर्सिटी के डीन साइंस डॉ. प्रमोद कुमार सिंह और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के हेड डॉ. विजय कांत पांडेय ने छात्रों को संबोधित किया और पृथ्वी के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी को प्रकृति के प्रति जागरूक रहने और इसे सुरक्षित रखने का संदेश दिया।

प्रोग्राम का अहम हिस्सा रहा पौधारोपण, जिसमें एग्रीकल्चर और साइंस डिपार्टमेंट के सभी फैकल्टी मेंबर्स और स्टूडेंट्स ने भाग लिया। सभी ने मिलकर परिसर में पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी की यह बस एक कोशिश थी कि वह ऐसे छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल पर्यावरण की दिशा में एक कदम बढ़ाए, बल्कि आम जीवन में भी लोग अपने स्तर पर पृथ्वी को बचाने में योगदान दें और आने वाली पीढ़ियों को भी इसके लिए प्रेरित किया जा सके।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें