Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 17 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:-तेज हवा और बारिश से गिरी धान की फसल:उपज देख किसानों के टपके आंसू, कोदो, केले और सब्जी की फसल को भी हुआ नुकसान...

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक 

 पिछले कुछ घंटों से तेज बारिश और मध्यम हवाओं ने जहां एक ओर गर्मी से राहत दिलाई है, वहीं दूसरी ओर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें भी खींच दी हैं। सैकड़ों बीघा धान की फसल अब जमीन पर लेट गई है, जिससे अन्नदाताओं के अरमानों पर पानी फिर गया है। बहरागोड़ा क्षेत्र के किसान ने बताया कि इस साल धान की फसल सबसे अच्छी थी, लेकिन मौसम ने करवट बदली और तेज हवा के चलते मेरी लहलहाती फसल धरती पर गिर गई। प्रति बीघा दो से तीन कुंतल का नुकसान हो सकता है। वहीं किसान ने कहा कि वो 20 बीघा जमीन पर धान की खेती करते हैं, जिसमें 8 से 10 बीघा धान अधपका था। एक सप्ताह में कटाई शुरू होने वाली थी, लेकिन अब सब कुछ बरबाद हो गया है। इस बारिश ने न केवल धान, बल्कि अनाज कोदो, सब्जी और केला जैसी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। किसान ने कहा कि जिन खेतों में बारिश से पहले सिंचाई की गई, वे अब सड़ने लगे हैं। तैयार की गई लागत वापस आना मुश्किल है। बरसोल क्षेत्र के सैकड़ों बीघा जमीन चटाई की तरह बिछ गई है, जिससे किसान बेहद परेशान हैं। किसानों ने प्रसासन से मदद की उमम् अब सभी किसान मदद की उम्मीद में हैं।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें