Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

खरसावां के आमदा बाजार में आमदा ठाकुर बाड़ी पूजा कमेटी द्वारा रामनवमी का त्यौहार श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया

खरसावां के आमदा बाजार में आमदा ठाकुर बाड़ी पूजा कमेटी द्वारा रामनवमी का त्यौहार श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई। रामनवमी की शोभा यात्रा से पहले बजरंगबली की मंदिर में पूरे विधि विधान से श्री राम भक्ति हनुमान को पूजा अर्चना की गई। इसके बाद पारंपरिक हथियारों के साथ आमदा पुराना बाजार शिव मंदिर से रामनवमी की शोभायात्रा निकली।कीलसाई सरना चौक, आमदा नया बाजार, रेलवे कॉलोनी होते हुए पुन, आमदा पुराना बजार पहुची।
 रामनवमी की शोभा यात्रा में शामिल सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने लाठी, तलवार आदि भांजते हुए कोई तरह के करतब दिखाये। 
इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। जुलूस में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। इसके पूर्व आमदा ठाकुर बाड़ी पूजा कमेटी के द्वारा खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, खरसावां अंचल अधिकारी कप्तान सिंकू, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा, समाजसेवी सुधीर मंडल आदि को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस रामनवमी के शोभा यात्रा में मुख्य रूप से अमित कैशरी, मंजीत कैशरी, बजरंग कैशरी, अंकित कैशरी, राजीव सूरी,विपद दे, ग्रेस कैशरी, आकाश साहू, कौशल कैशरी, हर्ष कैशरी, राजीव कैशरी आदि उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें