Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:-सीपीआईएम लोकल कमिटी ने मई दिवस को लेकर बैठक । पेट्रोल डीजल गैस की मूलबुद्धि को लेकर प्रधानमंत्री का पुतला दहन

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


बहरागोड़ा:- जिला परिषद डाक बंगला परिसर में सीपीआईएम लोकल कमिटी की बैठक कन्हाई मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।इस बैठक में मजदूर दिवस धूम धाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।प्रात 8 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी, तत्पश्चात जिलापरिषद डाक बंगला में एक सभा का आयोजन किया जाएगा।सभा में मुख्य अतिथि राज्य के सचिव बिकास बिप्लब , विशिष्ट अतिथि जिला सचिव के पी सिंह,स्वपन महतो,प्रशांत दास शामिल होंगे।इस बैठक के बाद प्रखंड कार्यालय चौक में रसोईया गैस ,पेट्रोल डीजल मूल्य दर वापस लेने को लेकर प्रदर्शन किया गया,इसके साथ देश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।इस मौके पर अंचल कमिटी के सचिव चित्त रंजन महतो, स्वपन महतो,अभिजीत जाना,साधुनाथ,सुकुमार राणा,साधन नायक, तारकेश्वर घोष, तपन विशाल, बासंती नायक, सुधीर पात्र, बादल नायक,लखन खिलाड़ी आदि मौजूद थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें