Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 2 अप्रैल 2025

उत्कल बांधव समिति कदमां में उत्कल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि श्रीमती विजयलक्ष्मी दास के द्वारा किया गया

उत्कल बांधव समिति कदमां में उत्कल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया दीप प्रज्वलित हमारे मुख्य अतिथि श्रीमती विजयलक्ष्मी दास के द्वारा किया गया तथा उड़ीसा के आराध्य देवत श्री जगन्नाथ जी की पूजा की तथा सभा का उद्घाटन किया गया । हमारे समिति के दो वरिष्ठ विजय कुमार भैया एवं इंद्रमणि साहू को भी सम्मानित किया गया क्योंकि वह अपने जीवन के बहुमूल्य समय हमारे समिति के लिए अति वाहित किए हैं ।
वंदे उत्कल जननी के नृत्य की प्रस्तुति बच्चों ने बहुत अच्छे से किया और बच्चों ने विभिन्न प्रकार के लोक गीत और अपने कला प्रस्तुति के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल और रोमांचक बना दिए ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरुषों एवं महिलाओं का भी भारी मात्रा में योगदान रहा । विभूतियां भूषण महंती- अध्यक्ष ,शशिकांत मिश्रा -महासचिव तथा प्रदीप दास- कोषाध्यक्ष, सुकांत कुमार दास, शिफॉन मोहंती ,चितरंजन साहू ,विश्वनाथ पत्र, सुदर्शन मोहंती, गिरिजा वल्लभ मोहती, संजीव सामल, शरद खूंटिया, प्रभु दत्त बिसवाल, निरंजन नायक, विजय कुमार भूईंया,मानस मंगराज, सुप्रभात पांडा ,क्षमामइ मोहंती, मोनालिसा दास ,महेश्वता त्रिपाठी ,जयश्री दास ,समिता दास स्निग्धा मंगराज ,इप्शिता ,संचित,इप्सिता, संचिता, प्रियंका, अनुभा, अर्पिता, अश्मिता, अनिस्का, चित्रा, अर्चिता, पूनम, महक रानी, परिणीता प्रियंका, समृद्धि, प्रियंका, सुहासी, अर्पिता गिरी, परीधि, रितुपर्णा हमारी कमेटी के हर एक सदस्य और खासकर हमारे प्रतीक उड़िया निवासियों इन सभी के योगदान से यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो पाया है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें