मिली जानकारी के अनुसार कुचाई प्रखंड के मरांगहातु पंचायत के रमायसाल गांव के टोला कास ए गुटू निवासी गोंडी बांकिरा 52 वर्षीय मरांग हातु गांव निवासी तुराम बाकिरा 60 वर्षीय एवं राम सिंह गागराई 40 वर्षीय एक बाइक पर सवार होकर दल भंगा से अपने गांव के और से वापस लौट रहे थे इसी बीच कुचाई के कल्याण अस्पताल के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी वही अंधेरा का फायदा उठाते हुए अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया स्थानीय लोगों को मदद से सभी घायलों को कुचाई सीएचसी लाया गया।
जहां डॉक्टरों ने जहां डॉक्टरों ने गोंडी बाकिरा व तुराम बाकिरा की मृत घोषित कर दिया। जबकि राम सिंह गागराई की प्राथमिक उपचार के बाद बेहतरीन इलाज के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया। शुक्रवार को दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया साथ ही कुचाई पुलिस अज्ञात वाहन को खीज बीन भी शुरू कर दी है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें