Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 16 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:-केसीसी संस्कृत विद्यालय खंडामौदा में शिक्षा अभियान द्वारा उपलब्ध कराए गए और बैग का वितरण किया गेया.....

बहरागोड़ा संवाददाता


बरसोल: बरसोल अंतर्गत केसीसी संस्कृत विद्यालय खंडामौदा में बुधवार को शिक्षा अभियान द्वारा उपलब्ध कराए गए बैग का वितरण विद्यालय के एचएम सच्चिदानंद सतपती ने किया. इस दौरान विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले नामांकित 15 छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध बैग वितरित की गयी. मौके पर एचएम श्री सतपती ने कहा कि सभी बच्चे नियमित रूप से स्वच्छ होकर विद्यालय आएं और पठन-पाठन का कार्य करें. ताकि विद्यालय का रिजल्ट बेहतर हो सके. कहा कि शिक्षा इस जीवन का अनमोल रतन है, इसलिए विद्यार्थी पढ़ाई में कोताही नहीं बरतें. सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति,किताब-कॉपी, मध्यान भोजन,जूता-मौजा, बैग आदि नि:शुल्क दिया जाता है. इसलिए सभी छात्र-छात्राएं पठन-पाठन के साथ सरकार द्वारा दिए जाने वाले सुविधा का लाभ उठाने का प्रयास करें. मौके पर अंगूरी नायक,सुकांति बेरा, संजूक्ता बेरा,आदि उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें