Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा में शुरू हुआ मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल का कैंसर आउटरीच क्लिनिक नि:शुल्क जांच व इलाज की सुविधा

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के जयप्रकाश नारायण सामुदायिक भवन परिसर स्थित आरोग्य भवन में सोमवार को मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल, जमशेदपुर द्वारा कैंसर आउटरीच क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त अनन्या मित्तल ने फीता काटकर किया। यह क्लिनिक इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, बहरागोड़ा शाखा के सहयोग से संचालित होगा। उपायुक्त ने कहा कि डॉ. विनी षड़ंगी के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र में यह महत्वपूर्ण सुविधा शुरू हुई है, जिससे लोगों को कैंसर की प्रारंभिक जांच, जागरूकता और नि:शुल्क इलाज का लाभ मिलेगा। एमटीएमएच निदेशक डॉ. कोशी वर्गीज ने बताया कि हर माह विशेषज्ञ चिकित्सक यहां आकर मरीजों की स्क्रीनिंग करेंगे। गंभीर मामलों को जमशेदपुर रेफर कर मुख्यमंत्री असाध्य रोग योजना के मुफ्त इलाज कराया जाएगा। डॉ. विनी षड़ंगी ने परिसर को और सुसज्जित करने की मांग उपायुक्त से की। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में बड़ी उपलब्धि बताया। इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, बीपी सिंह, डॉ. अनूप उपाध्याय, अमिताभ चटर्जी, डॉ. स्नेहा झा, डॉ. तमोजित चौधरी,डॉ. तमोजित चौधरी डॉ. श्रद्धा सारंगी, डॉ. चंदन सिंह आदि गणमान्य उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें