शहर को सहमा दिया। वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन धीरे-धीरे गुस्से की शक्ल में ढल गया।
पुलिस ने हिंसक भीड़ को काबू में करने की खातिर आंसू गैस के गोले दागे, लाठियां बरसाई, वहीं जवाब में भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों समेत कई वाहन जला डाले। इसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। शहर में ‘अलर्ट’ का सन्नाटा छा गया। इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 11 अप्रैल से देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। इधर, मंगलवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बिल के पन्ने फाड़े गये, जैकेटें लहराईं गई। NC और भाजपा विधायकों में धक्का-मुक्की हुई। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल की अर्जी पर CJI बोले, “मेल और पत्र देखेंगें, सुनवाई लिस्ट करेंगे।”
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें