बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गुहियापाल पंचायत अंतर्गत
गुहियापाल मुख्य सड़क के
मार्ग पोर 200 फुट निर्माण का कार्य गुहियापाल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री समाय हांसदा और गुहियापाल पंचायत
के जनप्रतिनिधियों ने नारियल
तोड़कर शुभारंभ किया गया.
आए दिन बारिश के चलते सड़क पर पानी जमा होता था.
उसी मार्ग से आए दिन गुहियापाल या स्वर्ण रेखा नदी उस पार से ना जाने कितना स्टूडेंट
प्रतिदिन पढ़ाई करने के लिए बहरागोड़ा आते थे. परंतु साइकिल सवार या बाइक सवार को कीचड़ का सामना करके जाते थे. सौभाग्य की बात है सड़क की निर्माण मुख्य सड़क
शुरू हुआ.माननीय विधायक श्री समीर कुमार मोहंती जी को पंचायत कमिटी एवं सारे ग्रामीणों द्वारा बहुत बहुत आभार प्रकट किये. मौके पर उपस्थित
ग्रामप्रधान श्री रामदास किस्कू, पंचायत अध्यक्ष श्री शिशिर बेरा, सचिव श्री कन्हूचरण वेरा, कोषाध्यक्ष श्री देवदत्त पंडा, झा.मु.मो के सक्रिय कार्यकता
कमलोचन बेरा, रुद्रप्रताप बेरा, रॉबिन महकूड़, सपन साव, आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें