सरायकेला :: रामनवमी शोभा यात्रा सोमवार शाम को सरायकेला प्रखण्ड के गोविंदपुर गाँव में निकाला गया। गोविंदपुर बजरंग दल सेवा संघ द्वारा बनाए गए अखडा स्थल से गाजे बाजे के साथ पूरे गाँव का भ्रमण करते हुए पुनः अखाडा पहुँचा। इस दौरान भक्तों ने कई करतब दिखाए। युवाओं की टोली ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाकर लोगों को आश्चर्चकित कर दिया। उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी। पूरा गाँव भगवान राम के जयकारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर अखाडा कमेटी की ओर से आकर्षक झांकियां भी निकाली गई थी। वहीं बच्चे जुलूस के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, बजरंबली का रूप धारण किए हुए थे। इस जुलूस में बजरंग दल सेवा संघ गोविंदपुर के दुर्गा प्रसाद पति, सुबोध मंडल, मुकेश मंडल, धंनजय मंडल, संजय मंडल, रूपवाहन मंडल, कार्तिक मंडल, महाबीर, हेमंत, राजेश,विकास, मनोज मंडल,रितेश गोप, सोमाई मुर्मू आदि शामिल थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें