Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

बहरागोड़ाः जेटेट पास सफल अभ्यर्थियों ने सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर की अहम बैठक

बहरागोड़ा संवाददाता:-


बहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत नेताजी उद्यान परिसर में गुरुवार को जेटेट पास 2013 एवं 2016 में सफल अभ्यर्थियों के एक बैठक संपन्न हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष परिमल कुमार उपस्थित हुए.जिन्हें अभ्यर्थियों द्वारा माला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया गया. उक्त बैठक में परिमल कुमार द्वारा जिला मुख्यालय एवं उसके भौगोलिक क्षेत्र में आनेवाले सभी प्रखंडों के जेटेट 2013 एवं 2016 में सफल अभ्यर्थियों के साथ 26001 सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति को लेकर अहम एवं महत्वपूर्ण बैठक की गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा के (नेताजी शिशु् उद्यान) में पारा एवं गैर पारा अभ्यर्थी शामिल हुए तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बावजूद इस नियुक्ति प्रक्रिया में सरकार द्वारा किए जा रहे अनावश्यक विलंब एवं कुछ तत्वों के द्वारा बहाली प्रक्रिया को बाधित करने के निरर्थक प्रयासों को देखते हुए संघ के आगे की रणनीति और दिशा तय करने हेतु सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया .वहीं श्री कुमार ने सभी अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि इस नियुक्ति में सरकार की कार्यशैली एवं नियुक्ति प्रक्रिया बाधित करने के लिए असफल प्रयासरत तत्वों पर संघ की पैनी नजर है तथा उनके हर गतिविधि का ससमय, सटीक एवं माकूल जवाब संवैधानिक तरीके से दिया जाएगा.साथ ही बैठक में भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागियों को तहे दिल से आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया गया कि जब तक जेटेट 2013 एवं 2016 में सफल अभ्यर्थी की नियुक्ति सहायक आचार्य के पदों पर नहीं हो जाती है तब तक वे अपने कर्तव्य पथ से पीछे नहीं हटेंगे तथा संघर्ष जारी रखेंगे.वहीं बैठक के माध्यम से सरकार को आग्रह किया कि 26001 पदों पर आचार्य की नियुक्ति हो जाने से ना केवल झारखंड की बदहाल शिक्षा व्यवस्था सुधरेगी बल्कि विगत 8 वर्षों से लगातार संघर्षरत, हताश, निराश एवं सरकारी सेवा हेतु वांछित उम्र सीमा के अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुके जेटेट उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मिलेगा.यह बहाली राज्य में अब तक की सबसे एकल बहाली बनेगी एवं सरकार की एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी साथ ही इससे राज्य के बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने की दिशा में सरकार की सकारात्मक मंशा भी परिलक्षित होगी. अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई. इस मौके पर बनबिहारी बेरा,नव कुमार जाना, तपन जाना, हेमंत कर, आशीष घोष, पिनाकी सीट, भावेश बेरा, पार्थ सारथी सरस्वती दे, मानस मैती गोरा चंद खूंटियां, मुरली मोहन पाल, ईश्वर टुडू एवं अन्य सैकड़ों अभ्यर्थी इस बैठक में उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें