बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन-गम्हारिया चौक में अवस्थित चापाकल कई महीना से खराब है. उधर चौक में अवस्थित दुकान या राहगीरों को पेयजल के लिए काफी मस्कत करना पड़ रहा है.चापाकल खराब होने से राहगीरों को पेयजल के लिए तरश रहे है, पर पंचायत प्रतिनिधि एवं प्रखंड अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं जा कहा है.पर खराब होने के बाद मरम्मत के अभाव में चापानल बेकार हो जाता है। खराब पड़ा चापाकल की सुधी ना ही अधिकारी लेते है और ना ही पंचायत प्रतिनिधि लेते है. बस खाली सूचना पहुंचा जाता है उन्हीं लोगो के पास I शासन-गम्हारिया चौक के पेयजल के लिए एक मात्र चापाकल ही सहारा बना हुआ था. सौभाग्य की बात है चौक में अवस्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में पेयजल के लिए फिलहाल व्यवस्था है जो की दूसरे के घर से पानी टंकी तक पहुंचता है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें