Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

धातकीडीह उच्च विद्यालय के सेवानिवृत चार शिक्षक शिक्षिकाओं को दी गई भावभीन विदाई

सरायकेला :: विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुए हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगा। उक्त बातें सरकारी अनुदान प्राप्त उच्च विद्यालय धातकीडीह (सरायकेला) के सचिव मधुसुदन मंडल ने सोमवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक- शिक्षिका की विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा। 
विद्यालय के वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक निराकार प्रधान ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज इस विदाई समारोह के मौके पर, हम सबके दिलों में एक ख़ुशी और दुःख का मिश्रण है – खुशी, गर्व, और कुछ हद तक उदासी भी है। खुशी इस बात की कि आपने अपनी शिक्षा का यह महत्वपूर्ण चरण पूरा किया, गर्व इस बात का कि आपने हमारे विद्यालय का नाम रोशन किया, और उदासी इस बात की कि अब आप हमारी दिनचर्या का हिस्सा नहीं होंगे, परंतु आपलोगों के साथ बिताए गए पल हमेशा याद रहेगा। 
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उनके सेवाकाल की चर्चा की। सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका सुचित्रा महतो, प्रधानाध्यापक आनंद महतो, सहायक शिक्षक हीरालाल महतो, परेशनाथ महतो आदि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उन शिक्षकों को विद्यार्थियों ने गुरुदक्षिणा स्वरूप उपहार दी। 
इस मौके पर विद्यालय के सचिव मधुसुदन मंडल, प्रभारी प्रधानाध्यापक निराकार प्रधान, कृष्णपुर के सेवानिवृत प्रधनाध्यापक बुधराम गोप , सेवानिवृत शिक्षिका सुचित्रा महतो, शिक्षक आनंद महतो, हीरालाल महतो, परेशनाथ महतो,योगेश्वर महतो, सहायक शिक्षक दिनेश हो, ज्योति भारती, डाॅ सदानंद महतो, सहकर्मी सुभाष महतो, सुनील मंडल, युवा सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान समेत सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें