पटना एयरपोर्ट पर राबड़ी देवी उनके साथ रहीं। व्हीलचेयर की मदद से उन्हें फ्लाइट तक ले जाया गया। सांसद संजय यादव भी इस दौरान मौजूद रहे। राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने पिता की तबीयत पर चिंता जताते हुये बताया कि लालू यादव के कंधे और हाथ पर घाव हो गया था,
जिससे उन्हें तकलीफ हो रही थी। ब्लड प्रेशर भी लगातार लो हो रहा था। पहले उन्हें सीधे दिल्ली ले जाने की योजना थी, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर पहले पटना में चेकअप और इलाज कराया गया। अब उनकी स्थिति नियंत्रण में है और उन्हें दिल्ली भेज दिया गया है। पटना के निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि लालू यादव पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। किडनी ट्रांसप्लांट, डायबिटीज और हार्ट से जुड़ी सर्जरी के कारण उनकी देखभाल बेहद जरूरी है। डॉक्टरों के अनुसार, अब उनकी हालत स्थिर है और उन्हें विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें