Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

Adityapur हिंदुस्तान क्लब के संस्थापक ~ नहीं रहे जग नारायण गुप्ता उर्फ जगलू गुप्ता

नहीं रहे जग नारायण गुप्ता उर्फ जगलू गुप्ता, 
कुछ ही दिन पहले उनके पिता का भी देहात हुआ था|

 TMH में इलाज के दौरान, निधन , स्थिति गंभीर थी जब उन्हें एडमिट कराया गया था, जैसे कि पता चला है कि ब्रेन हेंब्रेज हुई थी| 

बहुत ही हंसमुख और समाज के कामों में बढ़ चढ कर हिस्सा लेते थे, 
काली पूजा हिंदुस्तान क्लब के संस्थापाक जगलू बड़े ही श्रद्धा से कई वर्षों से पूजा करते आ रहे थे | 
साथ ही सभी समुदाय के लोगों के लिए हमेशा तत्पर रहते थे 
कल उनकी अंतिम संस्कार की जा सकती है

घर परिवार में उनके दो भाई है, उनकी पत्नी एक बेटी और उनकी माता जी


0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें