बहरागौड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
बहरागोड़ा:बरसोल : भूतिया पंचायत अंतर्गत भूतिया पंचायत भवन के पास गांव में सोलर जलमीनार एक साल से खराब है. जिस कारण लगभग 80 परिवारों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. ग्रामीणों नितेश मुर्मू, डालू मुर्मू, प्रदीप मुर्मू, बाजु दास, प्रदीप दास, नानू मुर्मू, अभिजीत मंडल आदि ने बताया कि लगभग दो साल पहले उक्त जलमीनार का निर्माण हुआ था. छह माह तक सुचारू रूप से पानी मिला. उसके बाद धीरे-धीरे यह जलमीनार खराब हो गयी. कई बार मरम्मत की मांग कर चुके हैं, मगर अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई. मुखिया बिधान मांडी ने बताया कि संवेदक को सोलर जलमीनार मरम्मत करने की बात कही. अगर जल्द से जल्द मरम्मत नहीं कराता है, तो उसके खिलाफ उपायुक्त को लिखूंगा.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें