जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में आयोजित प्लेसमेंट सत्र में फार्मेसी विभाग के कुल 56 विद्यार्थी रोजगार प्राप्त करने में सफल हुए हैं। रोजगार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के विषय में अधिक जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सत्र के पदाधिकारियों ने बताया बैंगलुरू स्थित मेडप्लस नामक कम्पनी ने बहुस्तरीय चयन प्रक्रिया के पश्चात फार्मेसी विभाग के इन विद्यार्थियों का चयन फार्मासिस्ट के पद के लिए किया है। चयनित उम्मीदवारों को औसतन 3 लाख का वार्षिक वेतनमान प्राप्त होगा और कम्पनी के द्वारा उन्हें निशुल्क रूप से बीबीए कोर्स की पढ़ाई करने और प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के पश्चात प्राप्त दक्षता और तकनीकी कौशल के आधार पर उनके वेतनमान में वृद्धि की जाएगी। चयनित विद्यार्थियों को बैंगलुरू स्थित कम्पनी के कार्यालय में शुरुआती स्तर की प्रशिक्षण प्रक्रिया को पूरा करना होगा उसके पश्चात आवश्यकतानुसार उन्हें देश के अन्य शहरों में नियोजित किया जा सकता है।
ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए नियमित रूप से रोजगार सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थियों को रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं। रोजगार प्राप्ति की प्रक्रिया के विषय में विश्वविद्यालय के रोजगार प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने बताया कि इन विद्यार्थियों का चयन ऑनलाइन साक्षात्कार और एम्प्लॉय सलेक्शन टेस्ट के बाद किया गया है। विद्यार्थियों को चयन की सभी प्रक्रियाओं को अंतिम रूप से पूर्ण करने के पश्चात ऑफर लेटर भी दिया गया है।
विद्यार्थियों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों को रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं। ये हमारे लिए हर्ष का विषय है। मैं विद्यार्थियों से यह कहना चाहता हूँ कि विद्यार्थी उन्हें प्राप्त अवसरों का समूचित लाभ उठाये और नियमित रूप से साक्षात्कार सत्रों में सम्मिलित हों। मैं विश्वविद्यालय प्रशासन और संकाय सदस्यों का भी आभारी हूँ वो विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें