Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 6 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा भाजपा मंडल कार्यालय में मनाया गया 46 वा स्थापना दिवस

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा भाजपा मंडल कार्यालय में मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर के नेतृत्य में भाजपा का 46 वा स्थापना दिवस पार्टी का झंडा फहरा कर मनाया गया. मुख्यतिथि जिला उपाध्यक्ष बाप्तु साव ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की और से 7 दिनों तक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही,पार्टी की और से दिनांक 14 अप्रेल संबिधान निर्माता बाबा भीम राव अम्बेडकर जयंती तक बीविन्न कार्यक्रम बूथो पर आयोजित करने का आग्रह किया है,इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्णा पाल,मंडल अध्यक्ष बिना पात्र,दीपांकर साव,मिंटू नायक,खोकन पाल,कबिन्द्रनाथ कुंडू,अपूर्व सुंदर दास,प्रहल्लाद घोष आदि उपस्थित रहे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें