Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 2 अप्रैल 2025

कुचाई मुंडारी खुट कट्टी 39 मौजा बा, समिति दल भंगा की ओर से प्राकृति का पर्व सरहुल मनाया गया

कुचाई मुंडारी खुट कट्टी 39 मौजा बा, समिति दल भंगा की ओर से प्राकृति का पर्व सरहुल मनाया गया, सरहुल में खरसावां कुचाई के उरांव समाज के काफी संख्या में लोग शामिल हुए हैं दल भंगा हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सुबह ही समाज के लोग एकत्रित हुए और पारंपरिक रीति रिवाज के तहत पूजा अर्चना करते हुए सरहुल मनाया व सामूहिक नृत्य भी किया

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए, उन्होंने कहा कि आदिवासी प्राकृति के पुजारी है हमारा जन्म उसी प्राकृति की गोद में हुआ है और प्राकृति हीं हमारे रक्षक है यह त्यौहार समाज के लिए मात्र उमंग का नहीं बल्कि प्राकृति पूजन का त्यौहार है प्राकृति के बगैर हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं समिति का अध्यक्ष अजीत कुमार मुंडा ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए हमें आगे आने की अति आवश्यक है।

 मौके पर बासती गागराई, मानसिंह मुंडा, जीगी हेंब्रम, गुड्डी देवी, साधु चरण देवगम, नरसिंह मुंडा, रविंद्र मुंडा, धर्मेंद्र कुमार मुंडा, बाबलु सीय, करम सिंह मुंडा, राम सीय, लखीराम मुंडा, भुवनेश्वर मुंडा आदि मौजूद थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें